जयप्रकाशनगर (बलिया)। सिताबदियारा बिहार सीमा के आलेख टोला में विवाहित चांददियार यादव नगर की बिटिया ने चांददियर रेलवे ट्रैक पर कटकर अपनी जान दे दी. घटना सोमवार सुबह की है. यह कदम उसने क्यों उठाया इस बात की पड़ताल पुलिस कर रही है, किंतु कारण का स्पष्ट खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
सुबह-सुबह जब लोग रेलवे ट्रैक की ओर गए तो वहां एक महिला का कटा हुआ शव पड़ा हुआ था. यह देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुन चांददियर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को खुद के कब्जे में ले लिया. बाद में उसकी पहचान चांददियर निवासी स्व. लालू यादव की पुत्री सुमन देवी (24) के रूप में हुई. खबर सुनकर उसके मायके के लोग भी मौके पर पहुंचे और उसके अधकटे शरीर को देख सन्न रह गए.
बताया जाता हे कि सुमन की शादी बिहार सीमा के सिताबदियारा आलेख टोला निवासी पांचदेव यादव के पुत्र मुन्ना यादव से पांच साल पहले हुई थी. उसे दो बेटियां भी हैं. उसके ससुराल सिताबदियारा में विगत 29 अप्रैल को शादी भी थी, जिसमें भाग लेने के बाद वह लगभग एक माह से अपने मायके में ही रह रही थी. उसने मौत का रास्ता क्यों चुना, यह चर्चा मायके और ससुराल दोनों जगहो पर हो रही है.