गाजीपुर में कई थानाध्यक्ष इधर से उधर किए गए

गाजीपुर। कानून व्‍यवस्‍था चुस्‍त-दुरुस्‍त करने के लिए पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने रविवार की देर रात छह उप निरीक्षकों का फेर-बदल कर दिया. क्राइम ब्रांच विवेचना सेल प्रभारी विक्रमाजीत सिंह को खानपुर थाना प्रभारी बनाया गया. रेवतीपुर थानाध्‍यक्ष तेजबहादुर सिंह को बिरनो थाने का कमान सौंपा तथा बिरनो थानाध्‍यक्ष शमीम सिद्दीकी को बड़ेसर थाना इंचार्ज बनाया गया.

पुलिस अधीक्षक वाचक शिवकुमार मिश्रा को रेवतीपुर थानाध्‍यक्ष बनाया गया. बड़ेसर थानाध्‍यक्ष सम्‍पूर्णानंद राय को बहरियाबाद थाना प्रभारी बनाया तथा बहरियाबाद थानाध्‍यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा को क्राइम ब्रांच स्‍वाट टीम में भेजा गया. पूर्व में रेवतीपुर थाना इंचार्ज तेजबहादुर सिंह ने लगातार तीन दिनों में हथियारों के सप्‍लायरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर डीआईजी विजय भूषण द्वारा पूरी टीम को 12 हजार रुपये नकद पुरस्‍कार देने की घोषणा की गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’