युवक को गोली मारने की घटना में पुलिस की जांच में कई तथ्य बदले एफ आई आर दर्ज

युवक को गोली मारने की घटना में पुलिस की जांच में कई तथ्य बदले एफ आई आर दर्ज

बांसडीह (बलिया). स्कार्पियो सवार बदमाशों द्वारा कैथवली में मंगलवार को युवक को गोली मारने की घटना में पुलिस की जांच के दौरान घटनास्थल ही बदल गया और गोली चलने का स्थान कैथवली से आगे बढ़कर सूर्यपुरा के समीप थाना सुखपुरा में तब्दील हो गया.

मामले में घायल ज्ञानेश की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
गड़वार थाना क्षेत्र के जगदेवपुर निवासी ज्ञानेश पांडे अपने गांव से बांसडीह की तरफ आ रहे थे. तभी रास्ते मे उन्हें अज्ञात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने रोक कर गोली मार दी.

गोली उनके पेट में जा लगी. इसके बाद घायल ज्ञानेश अपनी गाड़ी लेकर वहां से भाग निकले और बेरुआरबारी चौकी के पास आकर गिर पड़े. जहां से पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीएचसी पंहुचाया और वहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया.

गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उनके पेट मे लगी गोली डॉक्टरों द्वारा आपरेशन कर निकाल दी गयी. घायल की हालत स्थिर है. मामले में घायल ज्ञानेश की तहरीर पर सुखपुरा थाने में तीन व्यक्तियों मुनौव्वर अली निवासी महहां थाना गड़वार व कुबेर पांडे बलदाऊजी पांडे निवासी गुदरी बाजार थाना बांसडीह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

पुलिस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने व इस घटना के अनावरण के प्रयास में जुटी हुई है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सुखपुरा पारस नाथ सिंह ने बताया कि घायल की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’