
सहतवार(बलिया)। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के पुरास निवासी मनोज सिंह पुत्र परशुराम सिंह की हत्या का खुलासा बुधवार को पुलिस ने कर दिया. इस मामले में पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवजी यादव बागी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के दावे को माने तो उसके पास से हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर, तीन खाली व दो जिन्दा कारतूस और मकतूल मनोज सिंह का मोबाइल भी बरामद किया गया है.
सहतवार थानाध्यक्ष शमीम अली सिद्दकी ने बताया कि बुधवार की सुबह वे गश्त पर थे, तभी करीब 5.15 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के पुरास निवासी मनोज सिंह का हत्यारोपी रजौली की तरफ आ रहा है. सहतवार पुलिस ने तुरन्त रजौली तिराहे के पास पहुंचकर लोगों पर निगाह रखनी शुरू कर दी. तभी एक आदमी मोटरसाइकिल से आता दिखायी दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का संकेत दिया. वह आदमी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक लाइसेन्सी रिवाल्वर, तीन खाली व दो जिन्दा कारतूस मिला. उसने अपना नाम शिवजी यादव उर्फ बागी पुत्र स्व. अम्बिका यादव ग्राम कोलकला निवासी बताया. पुलिस का दावा है कि उसने बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के पुरास निवासी मनोज सिंह की गोली मारकर हत्या की बात स्वीकार की. पुलिस ने बागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. बागी कोलकंला गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधी भी हैं.