गाजीपुर। जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र से भाजपा सुभासपा गठबंधन के उम्मीदवार ओम प्रकाश राजभर के करीमुद्दीन पुर रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के पहूंचने पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.अपने संबोधन में मनोज सिन्हा ने कहा कि दुनिया की पहली अदृश्य मेट्रो ट्रेन आपके यूपी में चलती है. इतनी तेज चलती है कि किसी को दिखाई भी नहीं देती. मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री कुहते हैं कि रेलवे द्वारा मेट्रो को एनओसी नहीं दी गई तो मैं लोगों को बताना चाहूंगा कि सरकार रेलवे से सभी ट्रायल कराने के बाद सेफ्टी क्लियरेंस लेगी. जिसके बाद ही एनओसी दिया जा सकता है. लेकिन इस काम को अगर बेहद तेजी से किया जाए तो भी कम से कम चार महीने लगेंगे. लेकिन ये झूठी अखिलेश सरकार सिर्फ झूठ फैलाकर जनता को बेवकूफ बनाना जानती है. कहा कि वो मेट्रो चलाए जो किसी ने नहीं देखा, लेकिन अगर गाजीपुर के लोगों को मेट्रो का सफर करना होगा तो ये मोदी सरकार द्वारा चलाई गई सुहेलदेव व शब्दभेदी एक्सप्रेस से क्रमशः द्वारका व दमदम जाकर मेट्रो का सफर कर सकते है.
कहा कि वो पूछते हैं कि मोदी सरकार ने अब तक क्या किया है. कहा कि प्रदेश की सरकार ने बीते 40 वर्षों में जितना खर्च किया है, केंद्र ने महज ढाई वर्षों में उससे 20-30 करोड़ रूपए ज्यादा का ही काम किया होगा. मंच से ही ललकारते हुए कहा कि अगर मेरी बात गलत साबित हुई तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. सर्जिकल स्टाइक पर सिन्हा ने कहा कि विपक्ष भाजपा, मोदी या किसी नेता पर हमला करे तो समझ में आता है, लेकिन जब वे सेना का विरोध कर सैनिकों की शहादत पर राजनीति करे तो ये देश बर्दाश्त नहीं करेगा.
सभा को ओम प्रकाश राजभर सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद भरत सिंह, देवेन्द्र सिंह,नथुनी सिंह, इत्यादि ने संबोधित किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सचितानन्द राय एवम कुशल संचालन श्यामराज तिवारी ने किया। कार्यक्रम में कृष्णा नन्द राय, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, सम्पूर्णानन्द उपाध्याय, राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि, हिमांशु राय प्रधान, अभिषेक राय,ओंकार नाथ राय, बिनोद राय गुड्डू, डॉ. दिनेश चन्द्र राय, आलोक राय, दिनेश पाण्डेय, प्रभुनाथ चौहान, अरूण कुमार सिंह बंटू, दिनेश राय गुड्डू, सन्तोष राय, याज्ञवल्क राय, भारद्वाज मुनी राय, डिंपल राय, बासुदेव पाण्डेय, राजेश राय बब्लू, शिव जी वर्मा,राम जी राजभर, बिपिन बिहारी सिंह टुनटुन, देवेन्द्र सिंह देवा, कलक्टर यादव, भोला राय, प्रभाकर राय, बिजेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह,प्रेम नरायण राय, शिब्बू मिश्रा, प्रताप मिश्रा, पप्पू महंथ, संजीव राय,अवनीश राय, यशवन्त सिंह, आशुतोष राय, यशवन्त सिंह, दीपक सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय, सुभाष सिंह,समेत हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे.