चौथे दिन मनोज सिंह ने जाना टेगरही, करमानपुर, तालीपुर, मधुबनी, कोटवा का हाल

बैरिया (बलिया)। सपा नेता मनोज सिंह द्वारा बैरिया विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे जन संवाद पदयात्रा के चौथे दिन बलिहार, नवकागांव, पांडेपुर, मिश्र गिरी के मठिया, टेगरही, करमानपुर, तालीपुर, मधुबनी, कोटवा आदि ग्राम पंचायतों में चौपाल लगी.

bairiya_manoj_3 bairiya_manoj_1 bairiya_manoj

चौपाल में जुटने वाले ग्रामीणों ने बिजली, नाली, जलनिकास, शौचालय,पेंशन, राशन-किरासन तथा बाढ व कटान निरोधक कार्य व विस्थापन संबंधी समस्यायें रखी. संवाद पदयात्रा के संयोजक व जिला सपा महासचिव मनोज सिंह ने लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए उनके सामने ही अधिकारियों से बात कर शीघ्र निस्तारण की मांग की तथा बाढ़ व कटान निरोधक कार्य एवं विस्थापन के संदर्भ में मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पुट्टू सिंह, रमेश पांडेय, अंशुमान, शिवम, नितेश, अरुण सिंह प्रधान आदि काफी संख्या में लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’