बैरिया (बलिया)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला महासचिव मनोज सिंह अपने शीर्ष नेतृत्व पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हर हाल में बैरिया सीट विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. लखनऊ से मोबाइल पर उन्होंने बलिया लाइव प्रतिनिधि को बताया कि 25 जनवरी को अपने समर्थकों की बैठक बैरिया स्थित कार्यालय पर बुलाया हूं. जिसमे समर्थकों से विचार विमर्श के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.
श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करने में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. बोले, बैरिया विधानसभा क्षेत्र मेरी जन्मभूमि है. यहां के जनप्रतिनिधि की तुलना में मैंने अधिक सेवा की है और समय भी दिया है. अपने महासचिव कार्यकाल में सपा के सिपाही के तौर पर मैंने जो पार्टी के लिए किया, वह पहले किसी ने नहीं किया. बावजूद इसके मेरे साथ हमारे पार्टी के कतिपय बड़े नेताओं ने वादाखिलाफी की. मैं अपने लोगों के बीच पहुच कर उनसे राय मांगूगा. अगर आदेश व सुझाव मिला तो मैदान में उतरना तय है. ज्ञात रहे कि पूर्व मे मनोज सिंह बैरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ चुके हैं.