बैरिया (बलिया)। 363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पाने से वंचित रहे मनोज सिंह निर्दल प्रत्याशी के रूप में बैरिया विधान सभा क्षेत्र से ताल ठोक दिए हैं. इसके लिए वह दो सप्ताह से लगातार बैरिया विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दरवाजे-दरवाजे जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से आशीर्वाद और सहयोग मांग रहे हैं. लोगों का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है. उनके साथ युवाओं की टीम बढती जा रही है.
बैरिया विधानसभा क्षेत्र के चुनावी समर में मनोज सिंह यहां के लिए पहली बार अति आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं. लैपटॉप और मोबाइल से युक्त उनके कार्यालय पर दो लोग बैठकर पूरे इलाके की मानिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा मनोज सिंह के साथ चलने वाले दो लोग हर मिलने वाले का नाम व मोबाइल नंबर तथा उस इलाके की मूल समस्याओं को नोट करते चल रहे हैं. कहा जा रहे है इसकी तुरन्त तुरन्त सूचना कार्यकर्ताओं तक पहुंचायी जा रही है. शाम के समय सब की समीक्षा की जा रही है. इसके पूर्व भी मनोज सिंह बतौर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव पद पर रहते हुए क्षेत्र के लिए बिजली चिकित्सा आदि समस्याओं के निदान के लिए इलाके में काफी काम किया है. जिसका हवाला देते हुये समर्मथन माग रहे है.
मनोज सिंह अपने जनसंपर्क के क्रम में बेलहरी ब्लाक के लगभग सारे गांव का भ्रमण व जनसंपर्क पूरा कर चुके हैं. अब वह बैरिया ब्लाक क्षेत्र के गांव में जनसंपर्क कर रहे हैं. सोमवार को सिंह बतौर निर्दल प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जनसंपर्क में लोगों के बीच जाकर वह अब तक जनता की की गई सेवाओं का वास्ता देकर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं और विकास के मुद्दों की बात कर रहे हैं.