मनियर पुलिस को मिली दोहरी सफलता, दहेज हत्या के आरोपी और बाइक चोरों को पकड़ा

अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे पुलिस के अभियान के क्रम में थाना मनियर पुलिस को दोहरी सफलता मिली है. थाना मनियर पुलिस ने शशिकान्त प्रसाद उर्फ लहरी पुत्र लल्लन प्रसाद गोंड़ निवासी बहदुरा, गोंड़ बस्ती थाना मनियर जनपद बलिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया.

 

शशिकांत दहेज हत्या का आरोपी है और फरार था, उसे ग्राम बहदुरा के पास से समय करीब सुबह 11 बजे के करीब गिरफ्तार किया गया .


बाइक चोर का पुलिस ने किया चालान

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         


मनियर पुलिस ने संजय कुमार राजभर पुत्र दूधनाथ राजभर निवासी सकलपुरा, थाना बांसडीह को मुखबिर की सूचना पर मनियर थाना क्षेत्र के दुर्गीपुर मोड़ के पास से मंगलवार की सुबह करीब 7:20 बजे गिरफ्तार किया.


जमा तलाशी करने पर अभियुक्त के पास से चोरी की यूपी 60एडी0437 स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल व 6 मास्टर चाबी बरामद हुई. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 379/411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया.र न्यायालय चालान भेज दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक बीरबल यादव मौजूद रहे.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE