
नगरा (बलिया)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूस्खलन (लैंड स्लाइडिंग) में काल कवलित हुए खरुआव निवासी मृतकों के घर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और पूर्व विधायक सनातन पांडेय पहुँचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया तथा इस दुख की घड़ी में हर सम्भव सहयोग का वादा किया.
गौरतलब है कि नगरा थाना क्षेत्र के खरुआव निवासी सूर्यदेव सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र श्यामदेव सिंह अपनी पत्नी व दो बच्चों तथा बहन व भांजों के साथ तीर्थाटन पर गए थे. मार्ग में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में उनकी बस लैंड स्लाइडिंग के चलते हादसे की शिकार हो गई और सूर्यदेव सिंह सपरिवार काल के गाल में समा गए.
इसे भी पढ़ें – मंडी लैंड स्लाइडिंग में पूर्वांचल के 16 लोगों ने गंवाई जान
शुक्रवार को सांसद नीरज शेखर और पूर्व विधायक सनातन पांडेय मृतकों के दरवाजे पर पहुँच कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. सांसद नीरज शेखर ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे मृतकों के परिजनों के साथ है. उन्होंने परिजनों को अपना मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो उन्हें फोन करें. वे सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इसे भी पढ़ें – मंडी लैंड स्लाइडिंग – नगरा के खरुआव गांव में पसरा सियापा