

बलिया। मण्डलायुक्त जगत राज आज 16 नवंबर को पूरे दिन जिले में रहेंगे. वे 11 बजे से संयुक्त सचिव, भारत सरकार की अध्यक्षता में बिहार सीमा से जुड़ी अंतर्राज्यीय भूमि विवाद के संबंध में कोरंटाडीह डाकबंगले में होने वाली बैठक में भाग लेंगे. दोपहर बाद 3 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करेंगे. फिर 3:30 बजे से पीठासीन अधिकारियों के साथ पांच वर्ष से पुराने लंबित वादों की समीक्षा करेंगे. शाम 4 बजे जनपद के सांसदों, विधायक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के संबंध में बैठक करेंगे. इसके बाद मतदान स्थलों के भ्रमण पर निकलेंगे.
