मंडल प्रवासी बोले भाजपा के नए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन होगा मजबूत

मंडल प्रवासी बोले भाजपा के नए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन होगा मजबूत

बांसडीह, बलिया. बांसडीह मण्डल के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को बांसडीह डाकबंगले पर मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बांसडीह मंडल के प्रवासी अरविंद राय ने सर्वप्रथम श्यामाप्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया.आयोजि

आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बांसडीह मंडल के प्रवासी अरविंद राय ने कहा कि संगठन का एकमात्र लक्ष्य बूथ को और सक्रिय और गतिशील बनाना है जिसके लिये संगठन नेतृत्व ने कई कार्ययोजना तैयार किया है.

मण्डल प्रवासी श्री राय ने कहा कि भाजपा के नये जिलाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में सगठन और मजबूत होगा. साथ ही अब कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी कीमत पर क्षम्य नही होगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

आयोजित बैठक में आगामी कार्ययोजना से अवगत कराते हुये मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया की 27 सितम्बर को बांसडीह मंडल के शकरपुरा, हालपुर,बांसडीह नगर, खरौनी तथा डूहिजान शक्ति केंद्रो के सभी बूथ अध्यक्षों से जिला नेतृत्व द्वारा नियुक्त बांसडीह मण्डल प्रवासी अरविंद राय संवाद करेंगे.

आयोजित बैठक में श्रीमती रंजना सिंह,राजेंद्र सिंह, तेजबहादुर रावत, द्वारिका सिंह, बलिराम साहनी, अनिल वर्मा,रविंद्र मिश्रा, सिंपी सिंह, विवेक गुप्ता, अरुण पांडेय, राकेश वर्मा, मिथलेश चौबे सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री नवीन सिंह ने किया.

  • बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE