प्रतिभावान मानस पांडेय की ऊंची उड़ान

बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में बतौर सहायक अध्यापक तैनात मानस कुमार पांडेय ने शानदार उड़ान भरी है. मानस की इस सफलता से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है.

शहर के काशीपुर नई बस्ती निवासी जगन्नाथ पांडेय के पुत्र मानस कुमार पांडेय शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे है. वर्ष 2005 में बेसिक शिक्षा परिषद में नियुक्त मानस पांडेय की तैनाती शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद पर है. प्रतिभावान मानस पांडेय का चयन 2010 में बिहार सचिवालय में हुआ, लेकिन उन्होंने ज्वाइनिंग नहीं की. यूपी में रिव्यू आफिसर परीक्षा 2014 में शामिल मानस का रिजल्ट सोमवार को आया, जो खुशियां भरा रहा. इसमें मानस को 66वीं रैंक मिली है, जो उनकी प्रतिभा बताने के लिए काफी है. अपने मातहत शिक्षक की उपलब्धि पर बीएसए डॉ. राकेश सिंह के अलावा राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति के सचिव उपेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, अमित सिंह, प्रमोद सिंह, सुधीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, अरविन्द सिंह, आशुतोष सिंह तोमर, गणेश सिंह, नीरज राय, मनोज शर्मा, रवि यादव, पंकज सिंह इत्यादि ने बधाई दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’