सिकन्दरपुर (बलिया)। बल विकास परियोजना केंद्र पंदह के डवाकरा हाल में मंगलवार को एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विभाग के सुपरवाइजरो व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 10 एवं 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले वजन दिवस के अवसर पर उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
सीडीपीओ मालती देवी ने वजन दिवस के अवसर पर शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों का अनिवार्य नामांकन व उनका वजन कराने का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिया. यह भी निर्देश दिया कि उन बच्चों में कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को अलग अलग चिन्हित किया जाय.