पुआल के ढेर में मिला नर कंकाल

सिकन्दरपुर (बलिया). पकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उकछी में गोरही के पूरब स्थित बगीचे में रखे पुआल के ढेर में एक अज्ञात लाश नरकंकाल मिलने की सुचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ से किसी ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक पकड़ी को दिया, जो मौके पर पहुंचकर तत्काल नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार उकछी गांव के गोरही के पूरब में राजकुमार खरवार का पुआल रखा गया था. गुरुवार की सुबह गांव की एक महिला लकड़ी बीनने बगीचे में गई, जैसे ही वो पुआल के तरफ़ गई तो उसे एक कंकाल दिखा और दुर्गंध आ रही थी. वो भाग कर गांव में आई और गांव के लोगो को उसके बारे मे बताया तो ग्रामीणों ने पकड़ी थाना को फोन किया. मौके पर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार पहुंचे और ग्रामीणों के मदद से पुआल से लाश को बाहर निकाला जो कंकाल में रूपांतरित हो गई थी. पुलिस ने नर कंकाल में परिवर्तित हो चुकें शव को थाने लेकर आए और औपचारिकताएं पुरा करके पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय बलिया भेज दिया.

सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’