सिकंदरपुर (बलिया)। नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नगर पंचायत द्वारा बस स्टेशन चौराहा पर लगाया गया वॉटर कूलर काफी समय से खराब हो शोपीस बना हुआ है. इसके चलते चौराहा के दुकानदारों व राहगीरों को स्वच्छ एवं ठंडा पेय जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
पांच माह पूर्व इस कूलर को काफी तामझाम के साथ स्थापित कर तत्कालीन पशुधन मंत्री से उद्घाटन भी कराया गया. उद्घाटन के बाद कुछ समय तक तो वह अच्छी तरह से पानी दिया. बाद में डेढ़ माह पूर्व अचानक खराब हो पानी देना बंद कर दिया. फलतः प्यास से तड़पते राहगीर अपनी प्यास बुझाने कूलर के पास पहुंच टोटी खोलते ही मायूस हो चले जाते हैं. कारण की टोटी से एक बूंद भी पानी नहीं निकलता है.