महावीरी झंडा एवं दुर्गा पूजा समिति ने खाटू श्याम की प्रस्तुति पर किया सम्मानित

Mahaviri flag and Durga puja committee honored on the presentation of Khatu Shyam
महावीरी झंडा एवं दुर्गा पूजा समिति ने खाटू श्याम की प्रस्तुति पर किया सम्मानित

 

बलिया. श्री महावीरी झंडा एवं दुर्गा पूजा समिति यूनाइटेड क्लब बिल्थरारोड की ओर से बुधवार की देर शाम खाटू श्याम की प्रस्तुति देने पर संतोष चौरसिया संतू एवं संजय गुप्ता सोनू तथा संदीप डीजे चौकिया के प्रोपराइटर अमित कुमार को स्मृति चिन्ह एवं 5100/ रुपए से सम्मानित किया गया.

सम्मानित किए जाने के मौके पर अध्यक्ष शनि जायसवाल, महामंत्री गुलाब चन्द जायसवाल भोलू बाबू, कोषाध्यक्ष फरहान अशफाक ऊर्फ काजू, प्रशांत कुमार जायसवाल मंटू, सुनील कुमार जायसवाल टिंकू, मोनू मोदनवाल, संदीप जायसवाल, गणेश सोनी, कृष्णा मद्धेशिया, मन्नू सोनी, विनोद सोनी, सोनू गुप्ता, विनय सोनी, मंटू मल्ल, कृष्णा मद्धेशिया, किशन जायसवाल, सोनू वर्मा एवं बजरंगी मद्धेशिया मौजूद रहे.

  • उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’