​बैरिया में परंपरागत ढंग से निकला महावीरी झंडा जुलूस

बैरिया (बलिया)। प्रत्येक वर्ष की भांति बैरिया में सोमवार को महावीरी झंडा जुलूस गाजे बाजे के साथ आध्यात्मिक वातावरण में निकाला गया. पारम्परिक रूप से बैरिया के संकटमोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चन के बाद बैरिया तहसील स्थित मंदिर में पहुँचा, जहाँ पूजा अर्चना के बाद बैरिया बाजार, रकबा टोला, चिरैयामोड़ होते हुए पश्चिम टोला मंदिर, कुँवर टोली सब्जी मंडी होते हुए बैरिया बाजार के संकटमोचन मंदिर में आकर समाप्त हो गया. 

बता दें कि महावीरी झंडा जुलूस का नेतृत्व प्रतिवर्ष की भांति संकटमोचन मंदिर के पुजारी रामा बाबा ने किया. जबकि बैरिया के सैकड़ो गणमान्य लोगों ने उक्त जुलूस में शामिल रहे. महावीरी झंडा जुलूस में  बैरिया के चौकी इंचार्ज विजयप्रताप सिंह सहित पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी सहित काफी संख्या में पुलिस बल जुलूस में मुस्तैद रहा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE