
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर नगरपालिका परिषद की ओर से आयोजित गंगा के शिवरामपुर घाट पर महाआरती से पूर्व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस, पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण, नगर पालिका परिषद बलिया की अध्यक्ष साधना गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्त, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से पूजन-अर्चन किया. काशी से आए विद्वान पंडितों ने गंगा आरती किया. गंगा तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.