

दुबहड़ (बलिया)। शहीद मंगल पांडे की जयंती आगामी 30 जनवरी को उनके पैतृक गांव में मनाने के लिए मंगल पांडेय विचार मंच की बैठक नगवा स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहीद-ए-आजम मंगल पांडेय की जयंती उनके गरिमा के अनुरूप मनाया जाएगा. जिसमें सभी दल के नेताओं को आमंत्रित करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया.

अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने जयंती समारोह पर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, विवेक सिंह, अरुण कुमार, पन्नालाल गुप्ता, बब्बन विद्यार्थी, अंजनी सिंह, नीतेश पाठक, डॉ सुरेश चन्द प्रसाद, हरे राम शर्मा, रमेश चंद गुप्ता, आशुतोष शुक्ला, के डी सिंह, अख्तर अली आदि लोग रहे.