बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय मधुबनी के पीछे के गड्ढे में शुक्रवार की देर शाम डूब कर एक लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई. युवक अपरिचित था व विछिप्त सा था. शाम के समय जांघिया पहने रास्ते से गुजर रहा युवक एकाएक गड्ढे में कूद गया. लोग दौड़ कर वहां पहुंच उसे बचाने का प्रयास करते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए कुछ देर वहां रखी थी. फिर थाने ले गई. समाचार भेजे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.