माधोपुर औद्योगिक क्षेत्र में हादसे में अधेड़ की मौत

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – बलिया मार्ग स्थित माधोपुर गांव के औद्योगिक  क्षेत्र के पास बृहस्पतिवार की देर रात अज्ञात वाहन के धक्के से एक अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. क्षेत्र में भ्रमण के दौरान 100 नंबर की पुलिस  ने पाकेट से आईडी प्रूफ के द्वारा मृतक की शिनाख्त की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के भेज दिया.

कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर निवासी बच्चा सिंह (50) रात में पैदल ही घर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया और भाग निकला. बच्चा सिंह लबे सड़क पर पड़े रहे. अनुमान है कि हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. क्षेत्र भ्रमण के दौरान 100 नम्बर की पुलिस टीम ने मृतक के पास से आईडी प्रूफ के द्वारा शिनाख्त कर परिजनों एवं ग्रामीणों की सूचना दी. बच्चा सिंह आद्यौगिक क्षेत्र की किसी कंपनी में काम करते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’