लखनऊ के हाईटेक कृषि मेले में भागीदारी के लिए बलिया के किसान रवाना

बलिया। नई-नई तकनीकी जानकारी पाने के लिए जनपद के करीब डेढ़ सौ किसानों को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में लगे हाईटेक मेले में भेजा गया. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया. किसानों से कहा कि मेले में मिली जानकारी को सहेजते हुए बेहतर उत्पादकता प्राप्त करें. साथ ही अपने क्षेत्र के अन्य किसानों को भी उसकी जानकारी देंगे. ये किसान सीतापुर भी जाएंगे और वहां केले के उत्पादन की तकनीकी जानकारी लेंगे, ताकि आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें.

बता दें कि गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में पीएचडी चैम्बर्स आफ कॉमर्स द्वारा 03 दिसम्बर तक हाईटेक मेले एग्रीहार्टीटेक का आयोजन किया गया है. इसमें बलिया से 100 किसानों को भाग लेना था. इसके लिए बकायदा दो बसों की व्यवस्था भी की गयी थी, लेकिन इच्छुक किसानों की संख्या बढ़ जाने पर उप निदेशक कृषि ने तत्काल एक और बस की व्यवस्था कर सभी किसानों को भेजा. इस मौके पर कृषि अधिकारी जेपी यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व किसान मौजूद रहे. (फोटो – प्रतीकात्मक)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’