लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग 

​बैरिया (बलिया)। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग विभिन्न संगठनों द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की एक मांग पत्र पर प्रधानमंत्री कर्यालय ने रेल मंत्री को उचित करवाई का आदेश दिया है.

इंटक के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस की सुरेमनपुर के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन बताते हुए उसे सुरेमनपुर में रुकवाने का गुहार लगाया था. जिस पर रेलवे बोर्ड के सचिव को प्रधानमंत्री कार्यालय के सेक्शन ऑफिसर राजीव रंजन कुशवाहा ने पत्र भेजकर उचित करवाई का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रेन सुरेमनपुर से काफी कम आय देने वाले युसूफपुर रेलवे स्टेशन पर छपरा लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव है. लेकिन सुरेमनपुर स्टेशन पर नहीं है. जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगो ने छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस के अलावे गोंदिया, जनसाधारण, गरीबनवाज, गंगा कावेरी आदि ट्रेनों की ठहराव की मांग किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE