शिक्षकों की कलम बंद हड़ताल

रसड़ा (बलिया)| उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अपनी विभिन्न समस्याओं की मांगों के समर्थन में शिक्षकों एवम् कर्मचारियो ने तीन दिवसीय कलमबंद हड़ताल प्रारम्भ कर दिया. अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कालेज में अध्यापक अशद अली की अध्यक्षता में बैठक कर कलम बंद हड़ताल सफल बनाने का संकल्प लिया गया. जिसमे जनपदीय मंत्री अश्विनी कुमार तिवारी भी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें – बाइक व मैजिक की टक्कर में गई पूर्व प्रधान की जान

जिलामंत्री अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा की पुरानी पेंशन लागू करने, सातवे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने, राज्य कर्मचारियों की भांति सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों एवम कर्मचारियों को भी चिकित्सकीय सुविधा के साथ साथ तदर्थ अध्यापकों के विनियमितीकरण आदेश में संशोधन हेतु शिक्षक संघ कलमबंद हड़ताल पर हैं.  प्रदेश उपाध्यक्ष के पी सिंह  एवम् अश्विनी कुमार तिवारी व अन्य ने विद्यालयों का दौरा किया. सिद्दिकिया इण्टर कालेज, कोटवारी इण्टर कालेज, टिकादेवरी अमर नाथ इण्टर कालेज, कंसो इंटर कालेज पकवाइनार के अध्यापक भी कलम बंद हड़ताल पर शामिल रहे |

इसे भी पढ़ें –बीएसए ने सुनीं शिक्षकों की समस्याएं    

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’