रसड़ा में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूट

​रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-हजौली  मार्ग स्थित पाण्डेयपुर पुलिया के समीप बृहस्पतिवार की देर शाम बाइक सवार नकाबपोश चार बदमाशों ने सराफा व्यवसायी को मारपीट कर लाखों रुपयो के गहने, मोबाइल व बाइक  लूट लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस नाकेबंदी कर खोजबीन प्रारम्भ किया, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे. पीड़ित की तहरीर पर  पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गयी. इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है.

नगर के पानी टंकी रोड निवासी अतुल कुमार वर्मा (36 वर्ष) पुत्र योगेन्द्र वर्मा हजौली में सोने चांदी की दुकान चलाता है. प्रतिदिन की तरह अतुल सोनी अपनी डिस्कवर बाइक यूपी 60 यू  8974 से हजौली से दुकान बंद करके घर रसड़ा लौट रहे थे. इसी दौरान पाण्डेयपुर पुलिया के समीप दो बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए बाइक रोक कर बाइक की चाबी निकाल ली. चारों  बदमाशों ने  मारपीट कर अतुल सोनी को कट्टे से आतंकित कर डिक्की में रखे चार लाख  रुपये के सोने के गहने, चौबीस हजार नगद,  मोबाइल एवं बाइक छीनकर राजधानी रोड के तरफ भाग निकले. लुटेरों में दो युवक नकाबपोश थे. घटना से भयभीत पीड़ित व्यापारी ने परिजनों समेत  पुलिस को  सूचना दी. व्यापारियों ने चेताया है कि घटना का पर्दाफाश जल्द से जल्द  नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’