बलिया। राज्य महिला आयोग नामित सदस्य मीना चौबे 5 सितंबर को सुबह 11 बजे लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में महिला जनसुनवाई करेंगी. इसके साथ ही महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं की समीक्षा भी की जाएगी. यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से हर जिले में राज्य महिला आयोग अपने नामित सदस्य को भेज जनसुनवाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे 5 सितंबर को डाकबंगले में महिलाओं की समस्या सुनेंगी.