रसड़ा (बलिया)| टाउन महाविद्यालय के पूर्व महामंत्री एवं व्यापारी नेता बनारसी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल उपजिलाधिकारी से मिलकर भारत सरकार, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को संबोधित नगरपालिका की समस्याओं पर चार सूत्रीय मांग पत्र मंगलवार को सौंपा.
प्रतिनिधि मण्डल ने चेताया कि उनकी समस्याओ पर 15 दिन के भीतर अमल नहीं किया गया तो नगर वासी सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने को बाध्य होंगे. मांग पत्र में आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा राशन कार्ड बनवाने में घोर अनियमितता की गयी है. पात्र व्यक्तियों को वंचित कर अपने आपात्रों को राशन कार्ड वितरित किया गया है. नगर का बड़ा नाला का जल निकासी न होने से गंदगी एवं दुर्गन्ध से आस पास के लोग अनेक बीमारियों से ग्रसित हैं. वार्ड न 3 में विगत वर्षों से लाखों रुपये से निर्मित बन्द शौचालय को तत्काल खुलवाने की मांग की, जिससे स्वच्छ्ता अभियान में तेजी लाई जा सके. वार्ड नं. एक दलित बस्ती में गंदे पानी का भयंकर जलजमाव के कारण पूरी बस्ती दुर्गंन्ध युक्त बना हुई है. इन समस्याओ से नगर के आम लोग त्रस्त हैं. जनहित में इन समस्याओ से निजात दिलाना अत्यन्त ही आवश्यक है. इस मौके पर दीनानाथ रावत, सामू साहनी, मनोहर साहनी, श्रीकान्त साहनी, रंजय राजभर, मनोज बर्नवाल, पिन्टू वर्मा, बेदप्रकाश वर्मा, फजल अंसारी, राजू जायसवाल, मोनू कन्नौजिया आदि लोग उपस्थित रहे.