रसड़ा (बलिया)। टिकादेवरी दुगाई विद्युत सब स्टेशन पर सीड डाउन लेकर तार जोड़ते समय अचानक लाइन आ जाने से एक प्राइवेट लाइनमैन झुलस गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया. जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. कोतवाली क्षेत्र के बस्तौरा निवासी दिनेश राजभर 30 वर्ष विजली सीड डाउन लेकर बिजली की खम्भे पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था कि अचानक लाइन आ गयी और करेंट की चपेट में आ कर झुलस गया. टिकादेवरी फीडर की मशीनें अति जर्जर हो चुकी है. जिससे बिजली हमेशा ही ट्रिप हो जाती है. किसी तरह उस सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई की जाती है. इन मशीनों की खराबी की शिकायत कई बार सम्बंधित अधिकारियो की दी गयी, परन्तु मामला जस तस बना हुआ है. मशीन खराबी के कारण ही सीड डाउन लेने के बावजूद अचानक मशीन से बिजली चालू हो गयी, तथा दिनेश राजभर झुलस गया.