

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर में 24 घंटे के अंदर चोरों ने तीसरी बाइक पर हाथ साफ कर एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. नगर के गुदरी बाजार निवासी अमित कुमार अपने अपाची बाइक यूपी 60 वी 6679 से रामनाथ नगर स्थित एक कोचिंग पर गये हुये थे. बाहर बाइक खड़े करके कोचिंग में अंदर गये. जब बाहर निकले तो बाइक गायब थी. दूसरी घटना पानी टंकी रोड स्थित रमेश सिंह के अहाते में खड़ी एक ही साथ दो बाइक, पड़ोस के राजेश सोनी पुत्र गोपाल जी तथा रमेश सिंह की बाइक पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया. नगर में एक के बाद एक तीन बाइक गायब होने से लोगो में दहशत है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.
