

सिकन्दरपुर (बलिया)। लोकहित अमर ज्योति सेवा समिति की एक बैठक लिलकर गांव में हुई. इसमें समिति द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के प्रगति की समीक्षा एवं भावी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा कर उन्हें अंतिम रूप दिया गया.
प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने कहा कि समिति द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता व सदस्यता अभियान निरंतर प्रगति पर है. बताया कि पिछले 5 दिनों में ही करीब 80 लोग समिति के कार्यों से प्रभावित हो सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के सदस्यों से अपील किया.
