प्रकाशोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा

बलिया। सिख सम्प्रदाय के दसवें गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाशोत्सव पर मंगलवार को हाथी, घोड़े, बैण्ड बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा गुरूद्वारे से निकली तथा पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण किया.

शोभा यात्रा के सबसे आगे दिव्य रथ पर गुरु ग्रन्थ साहब की सवारी चल  रही  थी. सवारी के आगे रास्ते पर पुरूष/महिला श्रद्धालु फूलों की पंखुड़िया  बिखेरते चल रहे थे. दर्जनों सामाजिक संस्थाओं  ने शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह जलपान व शर्बत की व्यवस्था की. सिख महिलायें पूरे भ्रमण के दौरान मधुर स्वर में शबद कीर्तन गाते चल रही  थी. बाहर से आयी गदका पार्टी  ने  अपने प्रदर्शन से सुरक्षा व्यवस्था में पुरुष महिला पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे. सामाजिक  संस्था दुर्गा पूजा समिति व  सेवा संस्थान के अध्यक्ष तापस मजूमदार के नेतृत्व में अशोक बसाक, विशाल सेन, सुनील सेन, कुमारेश मित्र, गौतम सान्याल, प्रतीक कुमार, प्रवीण कुमार, सुजय कुमार, शिवम आदि सदस्यों ने पूरे भ्रमण के दौरान व्यवस्था सम्भालने में सराहनीय  सहयोग किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’