अनुपस्थित बीएलओ पर कार्यवाई के लिए भेजा पत्र

बांसडीह(बलिया)। मतदाता बनने के विशेषअभियान के दिन मतदान केंद्रों से अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के खिलाफ विभागीय कारवाई का निर्देश उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने संबंधित विभाग को दिया है. रविवार को विशेष मतदाता बनने के अभियान दिवस के दिन निरीक्षण में निकली उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने अनुपस्थित मिले छ: के खिलाफ कारवाई का निर्देश संबंधित विभाग को भेजा है. प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नंबर एक पर तैनात अनुदेशक शब्बीर अहमद,शिवरामपुर में सहायक अध्यापक नमिता पांडेय और आंगनबाड़ी कार्यकत्री माया पांडेय, प्राइमरी स्कूल रेवती नंबर एक पर प्रियंबदा अनुदेशक, और शहीद स्मारक प्रा.पा.रेवती पर अनुदेशक प्रियंका पांडेय एंव पीडी इकालेज गायघाट पर अनुदेशक विवेक कुमार पांडेय सहित कुल छ अनुपस्थित मिले जिनके खिलाफ कारवाई हेतू संबंधित विभाग को निर्देशित किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’