

बैरिया(बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी के पूर्व छात्र नेताओं ने शुक्रवार को तहसील प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया. वह महाविद्यालय के कार्यवाहक प्रचार्य डा. सुधाकर तिवारी द्वारा राज्यपाल के आदेश का गोपन कर वेतन लेने के विरोध में छात्र नेता नितेश सिंह के नेतृत्व में एसडीएम बैरिया को पत्रक सौंपे. वही दुबेछपरा स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने भी पत्रक देकर फीस वृद्धि का विरोध किया. सुदिष्टपुरी के पूर्व छात्र नेताओं का आरोप है कि कार्यवाहक प्रचार्य के अनुसार वे माननीय उच्चन्यालय के आदेश के अनुसार कार्यरत हैं. लेकिन उच्चन्यालय से उन्हें ऐसा कोई आदेश नही मिला है. कई बार सम्बन्धित विभाग व उच्च अधिकारी उनका दस्तावेज मांग चुके हैं. लेकिन वे कभी भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दिए है. छात्र नेताओं ने चेतावनी दिया है कि जल्द कार्यवाहक प्रचार्य के खिलाफ कार्यवाई नहीं किया गया तो हम छात्र नेता बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. पत्रक देने वालों में नितेश कुमार सिंह,अजित यादव, विकास कुमार गुप्ता, आनन्द सिंह, शशिभूषण यादव, राजीव यादव, राणा सुधाकर बिक्रम आदि रहे.
