बलिया। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वर्षो से कार्य कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षामित्र, रोजगार सेवक एवं प्रेरकों के भविष्य को लेकर मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है की जनकल्याणकारी सरकारें लोगों के उज्जवल भविष्य तथा उनके रोजगार और जीविका उपार्जन के साधन तलाशने के लिए आवश्यक कदम उठाती हैं. बरसों से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे इन संविदा के कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीरता पूर्वक सोचना होगा. पत्र लिखा है कि शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संविदा कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका शुरू से ही रही है. इस दिशा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रेरक, शिक्षा मित्र बंधुओं को सम्मानजनक मानदेय, वेतन तथा स्थाई करने को पहल करनी चाहिए. ताकि उनके परिवार का सही तरीके से भरण-पोषण हो सके. उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि भारत के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्री को भी भेजा है .