विधानसभा मतदाता सूची दुरुस्त करने को पढ़ाया पाठ

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहड़ पर समस्त बूथ लेवल ऑफिसर की बैठक ब्लॉक समन्वयक कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चुनाव प्रभारी समन्वय ओम प्रकाश राय ने कहा कि मतदाता सूची सौ फीसदी दुरुस्त करने का अभियान चल रहा है. अभी भी डूपलीकेट तथा दूसरे जगह पर चले गए लोगों के नाम हटाने में कोताही बरती जा रही है.

बीएलओ से सहयोग की अपेक्षा

श्री राय ने कहा कि मृतक व विवाहित लड़कियों के नाम हटाना जरूरी है. दूसरी तरफ बहुत से मतदाता जो दूसरे जगह शिफ्ट कर गए हैं, उनके नाम भी मतदाता सूची से अलग करना अनिवार्य है. एक ही मतदाता के कई वार्डो में तथा दूसरे जगह के मतदाताओं के नाम दूसरी ग्राम पंचायतों में अंकित है उसे हटा कर के मतदातासूची को ऑफिस जी ठीक करने में बीएलओ से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है.

बारीकी से हो रही है मतदाता सूची की पड़ताल

बूथ लेवल ऑफिसर ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों से असद 300 से 500 के बीच बोगस मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं और बारीकी से मतदाता सूची की पड़ताल की जा रही है. इस मौके पर सह समन्वयक विद्यासागर गुप्त, चंद्रगुप्त आनंद राय आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’