बुजुर्गों के सम्मान का सबक नुक्कड़ नाटक कर सिखाया बच्चों ने

बांसडीह (बलिया)। किड्जी कैरियर बांसडीह के बच्चों ने एक जन जागरण रैली के माध्यम से लोगो को बुजुर्गों के सम्मान के लिए जागरूक किया. रैली को नगर पंचायत बांसडीह के अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द सिंह मंटु ने बाँसडीह मनियर मार्ग स्थित स्कूल पर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

रैली बाँसडीह सप्तर्षि चौराहे पर आकर रुकी. वहीं से बच्चों ने बुजुर्गों का किस तरह आदर सत्कार किया जाना चाहिये, यह सब नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को बताया. इस नाटक में बच्चों ने बताया कि बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए. बुजुर्ग ही हमारे पथ प्रदर्शक होते है. घर परिवार बुजुर्गो के आशीर्वाद से ही चलता है. आज की पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए. लोग अपने जीवन में बुजुर्गों से सीख लें, और उनकी बातों को अमल में ले. तभी अपने और परिवार को कुछ दे सकते है. इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर जेपी मिश्रा, कैप्टन राजप्रकाश सिंह, अशोक सिंह, सतीश सिंह, मार्कण्डेय चतुर्वेदी, आशु सिंह, आकृति, अंजलि, राहुल शुक्ल, कृपा शंकर पांडेय,श्रावण गुप्ता आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’