रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बीच कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग से पश्चिम मंगलवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बाद मे उसकी शिनाख्त श्रीराम यादव (65) निवासी गांव नवापुर, हडिंयाकला के रूप में हुई.
बताया जा रहा है कि श्रीराम यादव को कान से कम सुनाई देता था. मंगलवार को वह सुरेमनपुर में अपनी बेटी के यहां जा रहे थे. कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग से पश्चिम किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिमौली पाण्डेय मौके पर पहुंचे तथा शव को आवश्यक पंचनामा के पश्चात बुधवार को बलिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.