बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। जिला मुख्यालय पर एक पखवाड़े से लगातार लेखपाल और होम गार्डों रहे कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन उनकी बातों की अनसुनी कर रहा है. कोई परिणाम नहीं निकलने पर शनिवार को राज्य कर्मचारी महासंघ, माध्यमिक शिक्षक संघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ ने उन्हें समर्थन दिया. इन संगठनों के नेताओं ने कहा कि आपकी मांगें पूरी होने तक इस संघर्ष में उनका संगठन उनके साथ रहेगा.
हर सरकारी कार्यालय में काम काज ठप करने की चेतावनी
सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष विष्णु देव राय ने कहा कि सबसे मेहनत करने वाले होमगार्ड एवं लेखपालों को समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है. उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. प्रदेश के सभी जनपदों में लेखपालों का रिजल्ट आउट होने के बाद प्रशिक्षण दिया गया है. बलिया में अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हुई. संघ के जिला अध्यक्ष केके पांडेय ने कहा कि हमारा हर प्रकार का समर्थन लेखपाल संघ एवं होमगार्ड संगठन को रहेगा. अविनाश उपाध्याय ने कहा कि लेखपाल एवं होमगार्ड की मांगें उचित हैं. इसे शीघ्र पूरा किया जाए अन्यथा जनपद के हर कार्यालयों में कामकाज को ठप कर दिया जाएगा. बैठकों हीरालाल चौरसिया, अजय सिंह, सत्येंद्र पांडेय सहित अनेक कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया और अपने अपने संगठन का पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की.