पचरुखिया घाट पर सियासी सूरमा के अंतिम झलक के लिए दिग्गजों का जमावड़ा

खानपुर/पचरुखिया गंगा घाट से बलिया लाइव टीम

पूर्व मंत्री बच्चा  पाठक का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर पचरुखिया गंगा घाट पर हुआ, इस मौके पर हजारों की भीड़ मौजूद थी तथा सबने गमगीन आंखों से पूर्व मंत्री को आखिरी विदाई दी.

अंतिम संस्कार में राज्यसभा सांसद नीरजशेखर, उत्तरप्रदेश के नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, राजीव उपाध्याय, लक्ष्मण गुप्ता, सीवी मिश्रा, रंगनाथ मिश्रा, विजय ओझा, विनोद सिंह, रामेश्वर तिवारी (पूर्व चेयरमैन रेवती), चंद्रशेखर सिंह, श्रीनाथ सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, राघवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान समेत अन्य स्थानीय नेताओं ने पुष्पांजलि देकर पूर्व मंत्री को नमन किया. इस मौके पर हल्दी थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, सीओ सदर केसी सिंह अपने पूरे दल बल के साथ मौजूद थे. पाठक जी के गांव से आए हजारों की भीड़ ने बच्चा पाठक अमर रहे आदि नारों के साथ अपने घर के नेता को आखिरी विदाई दिया. पूर्व मंत्री बच्चा पाठक के इकलौते पुत्र पदुमदेव पाठक ने मुखाग्नि दिया तथा उनका पूरा परिवार मौजूद रहा.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’