सब काम को छोड़ दो, चार मार्च को वोट दो

जयप्रकाशनगर (बलिया)। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. सोमवार को पूर्व माध्‍यमिक व प्राथमिक विद्यालय टोला काशीराय के बच्‍चों ने मतदान के प्रति आमलोगों को जागरूक करते हुए जयप्रकाशनगर क्षेत्र में न सिर्फ एक रैली निकाली, बल्कि स्‍थानीय बाजार बाबू के डेरा में मानव श्रृंखला बनाकर भी लोगों को मतदान के महत्‍व को बताया.

यहां छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदान के प्रति जागरूक किया. टोला काशीराय से निकली इस रैली में ‘’सब काम छोड़ दो, चार मार्च को वोट दो’’ आदि नारे गूंज रहे थे. स्‍कूली छात्र-छात्राओं की यह रैली क्षेत्र का भ्रमण करते हुए, जब उक्‍त बाजार में पहुंची तो वह मानव श्रृंखला के रूप में तब्‍दील हो गई. वहां बनी मानव श्रृंखला में प्रधानाध्‍यापक प्रदीप कुमार सिंह, पारसनाथ राम, शिक्षक चंदन यादव,राजकिशेर यादव, राजेश्‍वर यादव, विद्ययचरण सिंह, दिनेश राम, अरूण कुमार आदि सहित गांव के भी सैकड़ों लोग शामिल हुए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’