


नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मीडिया संस्थान भारत समाचार और उसके पत्रकार ब्रजेश मिश्र, वीरेंद्र सिंह के कार्यालयों तथा घर पर और दैनिक भास्कर मीडिया समूह के ठिकानों पर देशव्यापी इनकम टैक्स के छापे को निंदनीय बताया है।
चौधरी ने कहा है कि समाचार एजेंसियों पर इस प्रकार के छापे लोकतांत्रिक ढांचे को बर्बाद कर देंगे। समाचार पत्र और एजेंसियां समाज की मुख्य कमियों को उजागर करते है तथा जन सरोकार की बातें उठाती हैं जिससे सरकार सीख लेते हुए सुधार कार्य करती है लेकिन वर्तमान सत्ता सत्य से डरने वाले लोगों की है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमने आपात काल का भी समय देखा है, उस आधार पर कह सकता हूं कि ऐसी सरकार देश मे आज़ादी के बाद नही आई थी। उनका कहना था कि इस सरकार का लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थानों में कोई विश्वास नहीं है।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)
