
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 06 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिसमें बलिया नगर से लक्ष्मण गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के हस्ताक्षरों से जारी की गयी इस लिस्ट में बिन्दकी (फतेहपुर) से दीनदयाल गुप्ता, मलिहाबाद (लखनऊ) से राजवाला रावत, हंडिया (इलाहाबाद) से निधि यादव, बरहज (देवरिया) से पीडी तिवारी, बलिया नगर (बलिया) से लक्ष्मण गुप्ता तथा मधुबन (मऊ) से सुमित्रा यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.