बलिया। समाजवादी पार्टी के बलिया नगर विधान सभा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद लक्ष्मण गुप्त का बुधवार को प्रथम बार बलिया आगमन होने जा रहा है.
लक्ष्मण गुप्त के जापलिनगंज कार्यालय प्रभारी संतमणि ने बताया है कि प्रत्याशी बनने के बाद बुधवार को पहली बार वे बलिया आ रहे है. श्री गुप्त लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से बलिया पहुंचने के बाद नगर स्थित मंदिरों पर समर्थको संग पैदल चलकर पूजन अर्चन और महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे. संतमणि ने समर्थको से अपने नेता के स्वागत में अधिक से अधिक संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचने की अपील की है.