कलश यात्रा के साथ हुआ प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारम्भ

रेवती (बलिया)। नगर के उत्तर टोला स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर में डेढ़ दर्जन विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा निमित्त शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का प्रारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया.

सोमवार की सुबह से ही कलश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में जमावड़ा शुरू हो गया. करीब 6 बजे जय मां दुर्गे, उँ नमः शिवाय, हर हर गंगे आदि गगन भेदी गुंजायमान नारों के बीच मंदिर एवं यज्ञ मंडप परिक्रमा के साथ भव्य शोभायात्रा निकली. गाजे-बाजे, डीजे, घोड़े तथा हजारों नर-नारियों के साथ निकली कलश यात्रा बुढ़वा शिव मंदिर, उत्तर टोला पुल, डाकघर, सेनानी पथ, बस स्टैंड होते हुए पैदल ही पचरुखिया गंगा तट पर पहुंची. जहां श्रद्धालुओं द्वारा कलश भरण के पश्चात पं. सुनील शास्त्री के वैदिक मंत्रोचार द्वारा गंगा पूजन एवं कलश पूजन किया गया.

तदोपरांत कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर आकर संपन्न हुई. यज्ञ समिति द्वारा वाहनों की भी व्यवस्था की गई थी. कलश यात्रा में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक, समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी, अतुल पाण्डेय बबलू, मांडलू सिंह, पुष्पराज तिवारी पप्पू, राधा मोहन राय, विक्रमा राय, काशीनाथ राय, निफिकिर राय, छितेश्वर राय, प्रेमशंकर राय, कैलाश राय, बिहारी राय सहित हजारों नर-नारी शामिल रहे.

यज्ञ को भव्य रूप देने में यज्ञ समिति के लोग पूरी शक्ति से लगे हुए हैं. यज्ञ के सथ बाहर से आए शास्त्रज्ञों एवं भक्त गायकों द्वारा प्रति दिन प्रवचन एवं भजन कीर्तन होंगे. समिति के सदस्यों ने नगर एवं क्षेत्र के श्राद्धालुओं से अपील किया है कि यज्ञ के प्रत्येक कार्यक्रम में तन मन धन से शामिल हो कर पुण्य के भागी बनें. यज्ञाचार्य पं.सुनील शास्त्री तथा यज्ञ संयोजक शिवेश्वर दास हैं. आयोजक मंडल के पुष्पराज तिवारी पप्पू, अतुल पाण्डेय बब्लू, कैलाश राय, काशीनाथ राय, विक्रमा राय, राधा मोहन राय, निफिकिर राय, प्रेम शंकर राय आदि यज्ञ को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE