

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के सीकिया गांव में शुक्रवार को हैंड पाइप में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर तैरुनिशा (55 )की मौत हो गई. जबकि उनकी बहन तैमुनिशां (50 ) गंभीर रुप से झुलस गई है. घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तैरुनिशा निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी की पुत्री आसमां की शादी सीकिया गांव में तैमुन के पुत्र आफताब के साथ हुई है. तैरुन कुछ दिनों से अपनी बहन के यहां रह रही थी. शुक्रवार को सुबह मकान के अंदर गाड़े गए हैंड पाइप से पानी भरने के लिए तैरुन ने जैसे ही हैंडल को पकड़ा कि मोटर के माध्यम से पहले से ही उसमें प्रवाहित हो रहे करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. तैरुन के शोर मचाने पर उसकी बहन तैमुन तत्काल मौके पर पहुंच हैंड पाइप से उसे छुड़ाने का प्रयास करने लगी. जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गई. कुछ पल में ही तैरुन क हाथ अचानक हैंडल से छू गया और दोनों जमीन पर गिर पड़ी. पड़ोसियों की मदद से परिवार वाले दोनों को इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी पहुंचाए. जहां जाने के बाद डॉक्टर ने तैरुन को मृत घोषित कर दिया. जबकि प्राथमिक उपचार के बाद तैमुन को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सूचना पाकर सीएचसी में पहुंची तैरुन की दोनों पुत्रिया नजमा व आसमां दहाड़े मार कर रोने लगी.
