बैरिया(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के शुकरवली गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को हुई मारपीट में सुदृष्टि बाबा पीजी कालेज के छात्रनेता प्रवीण कुमार सिंह के परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को ईलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पड़ोसियों के साथ भूमि विवाद में मारपीट में हरेंद्र सिंह व रजनीश सिंह को गंभीर चोटे आई है. दोनों लोगों का ईलाज सदर अस्पताल में हो रहा है. पीड़ितों द्वारा घटना की लिखित तहरीर दोकटी थाने में दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.