रौराचवर में जमकर चटकीं लाठियां, दर्जन भर जख्मी

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के रौराचवर गांव में रविवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. दोनों पक्षों में जम कर चले लाठी-डंडों में तीन महिलाओं समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर में लाठी-डंडे से पीटकर बुजुर्ग की हत्या

सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर कराया गया. सभी घायलों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. दोनों पक्षों की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. शिवबचन यादव एवम् उमाशंकर यादव में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर नाद चरन को हटाने को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी. तू तू मैं मैं के बाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी. फिर क्या था देखते देखते दोनों पक्षो में जमकर लाठियां चटकने लगीं.

इसे भी पढ़ें – गोसाईंपुर में भूमि विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे

इस वारदात में एक पक्ष के शिवबचन (50), बड़ेलाल (45), विनय (25), अंजनी (20), रामविलास (30), आशा देवी (45), वही दूसरे पक्ष के कमलेश (20), शारदा देवी (35), उमाशंकर (40), प्रमोद (25), रामाश्रय (60), सुनीता देवी (25) घायल हो गईं. सभी घायलों की गम्भीर चोटें आई हैं. चिकित्सकों ने सभी घायलों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें – भूमि विवाद में काजीपुर गांव में जमकर चले लाठी-डंडे