बलिया। उत्तर प्रदेश के जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान, सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी 8 जुलाई शनिवार को 11 बजे चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धान्जलि सभा में भाग लेंगे.
प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने बताया कि दोपहर बाद 3 बजे सीएमओ, सीएमएस (पुरूष व महिला चिकित्सालय), सीएचसी, पीएचसी के सभी चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक व स्थानीय भ्रमण भी करेंगे. मंत्री तिवारी 9 जुलाई दिन रविवार को 11 बजे विकास खंड गड़वार के प्रांगण में पंडित दीन दयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी/मेले का शुभारम्भ करेंगे. इसके अलावा गड़वार थाने के बगल में लगने वाले कौशल विकास मेले का भी उद्घाटन करेंगे. 10 जुलाई को सुबह 8:30 बजे बलिया से दोहरीघाट के लिए प्रस्थान करेंगे.