छत के रास्ते आंगन में उतर कर तीन कमरों से की गई चोरी
सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के महावीरगंज में बुधवार की रात रामानंद चौहान के घर में छत से आंगन में उतर कर चोर नकदी सहित लाखों रुपए के सामान चुरा ले गए. जानकारी के अनुसार एक चोर जंगले के बरजे के सहारे छत पर चढ़ा फिर उसने छत पर फैलाई गयी साड़ी को छत पर बने हुक में फंसाकर नीचे लटका दिया जिसके सहारे उसके अन्य साथी भी छत पर चढ़ गए. सीढी़ से होकर सभी आंगन में उतर गए और आंगन में बने तीन कमरों में रखे सामान जिसमें एक लोहे की अलमारी तोड़कर उसमें रखा सोने और चांदी के लाखों रुपए के जेवर, बैग में रखा एक लाख रूपये नकद व अन्य कमरों में अटैचियों में रखी कीमती साड़ियां, एक टीबी, दो मोबाइल सेट सहित अन्य कीमती सामान समेट कर बडे़ इत्मीनान से सामानों को छत पर ले आये फिर छत पर बंधी एक रस्सी को खोल कर उसी के सहारे सामानों को नीचे गिरा दिए. छत पर चढ़ने के लिये बंधी साड़ी के सहारे नीचे उतरकर सामानों को लेकर भाग गए. आश्चर्य तो यह है कि चोरी के समय एक महिला छत पर सोई थी. जबकि एक महिला कमरे में सोई थी. जिस कमरे में महिला सोई थी उस कमरे से भी चोर आसानी से सामान चुराने में सफल रहे. घर के मुखिया रामानंद घर के बाहर दरवाजे पर सोए थे. परिजनों को चोरी की जानकारी सुबह उठने पर हुई. रामानंद चौहान ने थाना सुखपुरा को चोरी की घटना की जानकारी दी.पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है.